लखनऊ। अवधपुरम प्रीमियर लीग के पहले दिन सुपरस्टार्स और टाइटंस ने जोरदार जीत के साथ शुरुआत की।
पहले मुकाबले में बिबियापुर सुपरस्टार्स ने डिपो किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने मोहम्मद ओसामा के धुआंधार 47 रनों की बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए। धर्मेंद्र यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।
जवाब में सुपरस्टार्स ने शिवम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी (12 गेंद में 45 रन) की बदौलत 6.3 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर आसानी से मुकाबला जीत लिया। धर्मेंद्र यादव को उनके हरफनमौला प्रदर्शन की वजह से ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दिन का दूसरा मुकाबला छंगापुर टाइटंस और पंडरी एकादश के बीच खेला गया जिसमें टाइटंस ने 26 रनों से जीत हासिल की। टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अरशद (16 गेंद में 35 रन) और हस्सान (14 गेंद में 34 रन) की तेजतर्रार परियों की बदौलत निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए।
जवाब में पंडरी की टीम निर्धारित 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बना सकी। मैच में तीन विकेट लेने वाले टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद इमाम को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
अवधपुरम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर अतुल सिन्हा और विशिष्ट अतिथि अमित कुमार, शुभम शुक्ला, अभिषेक तिवारी और गौरव तिवारी ने खिताबी ट्रॉफी का अनावरण करके किया।
कार्यक्रम को आयोजन समिति के संरक्षक राजेश तिवारी, अध्यक्ष आरिफ अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष योगेंद्र देव पांडेय, सचिव सूरज तिवारी और संयोजक निसार गाजी ने संबोधित किया।
ये भी पढ़ें : डेयरडेविल्स बना अवधपुरम प्रीमियर लीग का चैंपियन













