लखनऊ। अवध पुरम टी-10 लीग का आगाज शनिवार को छंगापुर और नयापुरवा की धमाकेदार जीत के साथ हुआ। कुर्सी रोड स्थित उमरा क्रिकेट ग्राउंड में इस लीग का औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट भारतीय जूनियर हॉकी टीम के पूर्व फिटनेस कोच डॉक्टर सरनजीत सिंह ने किया।
इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने के बाद उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और खुद को हमेशा फिट बनाए रखने के लिए जरूरी बातें बतायीं।
पहला मुकाबला नया पुरवा सनराइजर्स और अब्बास नगर सुपरजायंट्स के बीच हुआ। सनराइजर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनहाज के 21 और ओवैस के 14 रनों की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 72 रन बनाए। सुपरजायंट्स की तरफ से शहाब ने तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें : छंगापुर इलेवन ने जीता अवधपुरम टी-10 लीग का खिताब
जवाब में सुपरजायंट्स की टीम सनराइजर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 10 ओवर में छह विकेट पर 65 रन ही बना सकी और सात रनों से मुकाबला हार गई। मिनहाज को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। दूसरे मुकाबले में छंगापुर टाइटंस ने अनवारी ब्लास्टर्स को एकतरफा मुकाबले में 83 रनों से मात दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस की टीम ने मोहम्मद इस्लाम (16 गेंदों पर 50 रन, छह छक्के, एक चौका) और मोहम्मद हस्सान (16 गेंदों पर 42 रन, छह छक्के) की आतिशी पारियों की बदौलत निर्धारित 10 ओवर 177 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट पर 94 रन ही बना सकी। टाइटंस की तरफ से फरीद ने चार और इस्लाम ने तीन विकेट हासिल किए। इस्लाम को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।