जल संरक्षण पर 35वीं वाहिनी पीएसी में जागरूकता शिविर आयोजित

0
117

लखनऊ। अतुल शर्मा (आईपीएस), सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर लखनऊ के कुशल मार्गदर्शन में भू-जल संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में “जल संरक्षण का करो प्रयास, जल ही जीवन की आस” विषय पर शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक महेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर का आयोजन वाहिनी स्थित प्रेक्षाग्रह में कराया गया। मुख्य अतिथि के आगमन पर धर्मेन्द्र सिंह यादव (प्रभारी सेनानायक / सहायक सेनानायक) ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।

जागरूकता शिविर में वाहिनी परिसर के परिवारीजन, जवानों एवं यूपी पुलिस के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया।

मुख्य अतिथि ने जल संरक्षण पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संवाद कर वर्तमान एवं भविष्य मे जीवन के बचाव हेतु विकसित किये गये विभिन्न भू-जल संरक्षण माडलो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन रणजीत यादव, सैन्य सहायक (पर्यवेक्षण अधिकारी), राज नारायण उत्तम शिविरपाल (व्यवस्थाधिकारी), प्रदीप कुमार राय, सूबेदार सैन्य सहायक (सहव्यवस्थाधिकारी) एवं दलनायक राकेश शर्मा, अजीत कुमार मिश्रा, सुभाष सिंह के सहयोग से हुआ। प्रभारी सेनानायक ने मुख्य अतिथि के आगमन पर मनी प्लांट (पौधा) स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया।

ये भी पढ़ें : पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यशाला आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here