आंख, शुगर, बीपी आदि की जांच से स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

0
80

लखनऊ : भारत में, एमएसएमई सेक्टर अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके तहत आने वाली कंपनियां राष्ट्र सृजन के लिए जितनी महत्वपूर्ण है, उसमें काम करने वाले कर्मचारियों के देखभाल भी उतनी ही आवश्यक है।

एमएसएमई दिवस पर एएमए हर्बल परिसर में लगा मेडिकल कैंप

एमएसएमई दिवस पर तालकटोरा रोड स्थित एएमए हर्बल परिसर में इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (आईआईए) और एएमए के कर्मचारियों के लिए गुरुवार को अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 100 अधिक कर्मचारियों की जांच हुई|

सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह शिविर शाम 4 बजे तक चला, जिसमें एएमए हर्बल और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) से जुड़े कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कैंप में जनरल फिज़िशियन, डाइटीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण परामर्श दिए। इसके साथ ही आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की रैंडम टेस्टिंग के अलावा ईसीजी की सुविधा भी प्रदान दी गई।

इस मौके पर एएमए हर्बल के को-फाउंडर और सीईओ व इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (आईआईए) के वाइस चेयरमैन यावर अली शाह ने कहा कि कई बार हम रोजमर्रा की भागदौड़ में अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं।

ऐसे कैंप न सिर्फ समय पर बीमारी पकड़ने में मदद करते हैं, बल्कि लाइफ़स्टाइल सुधारने की प्रेरणा भी देते हैं। इससे न सिर्फ कर्मचारियों के जीवन में सुधार आता है बल्कि कंपनी में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ये भी पढ़ें : एएमए हर्बल ने लॉन्च किया वेजीबैक्ट-एन (ओडर कंट्रोल एजेंट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here