लखनऊ। टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने जिला फुटबॉल लीग 2025 में सुपर लीग राउंड के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब को 1–0 से शिकस्त दी।
रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग में खेले जा रहे मुकाबलो में टेक्ट्रो लखनऊ से अयान ने 19वें मिनट में गोल दागा जो निर्णायक रहा। वहीं एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ियों ने वापसी की कोशिश की लेकिन टेक्ट्रो के मजबूत डिफेंस को भेद नहीं सके।
जिला फुटबॉल लीग 2025
दूसरे मैच में मिलानी क्लब और युवा क्लब के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली, जो 1–1 की बराबरी पर समाप्त हुई।
मिलानी के लिए 23वें मिनट में जग्गा (जगदीश रौतेला) ने गोल किया, जबकि युवा क्लब के लिए हर्ष ने 57वें मिनट में गोल दागकर टीम को हार से बचाया। कल रस्तोगी इंटर कॉलेज ऐशबाग में युवा क्लब बनाम एक्स स्टूडेंट मेंस यूनाइटेड क्लब के बीच मैच होगा।
ये भी पढ़ें : जिला फुटबॉल लीग 2025 : एक्स स्टूडेंट क्लब और फॉल्कन रिजर्व की जीत