लखनऊ। अयोध्या टीम ने अभियंता संघ एकात्म दिवस के शुभ अवसर पर खेले गए अभियंता संघ मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के दोनों फाइनल मैच में जीत से खिताब जीत लिया। 15-15 ओवर के सहारा स्टेट्स ग्राउंड में खेले गए इन मैच में पहले मैच में लेसा टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 14.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 103 रन बनाए।
टीम ने हिमांशु ने 40 रन की पारी खेली। लेसा टीम से रोहित ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में अयोध्या टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें रोशन यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 39 गेंद में 63 रन बनाए। रोशन यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए।
दूसरे मैच में लेसा टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हए 15 ओवर में नौ विकेट पर 97 रन बनाए। इसमें अंकित मौर्या ने 23 रन की पारी खेली। जवाब में अयोध्या टीम ने 10.4 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन बनाते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। टीम की जीत में सुजीत चौधरी ने 37 रन की पारी खेली।
सर्वश्रेष्ठ रोशन यादव, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ रोहित, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक हिमांशु और मैन ऑफ द सीरीज रोशन यादव चुने गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता सीपी यादव शक्ति भवन, अधीक्षण अभियंता एएन सिंह लेसा, अधिशासी अभियंता कार्यशाला करूणेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता उत्पादन निगम कौशल किशोर वर्मा, अधिशासी अभियंता बीकेटी अमित राज चित्रबंशी, अधिशासी अभियंता वृंदावन सुभाष मौर्या, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड तृतीय सतीश कुमार वर्मा, यूपी बिजली मजदूर संगठन के महामंत्री सुहेल आबिद, एसएम अरशद सचिव पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन , अंशुमान शर्मा अध्यक्ष पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन, कारागार मुख्यालय से श्रवण कुमार वर्मा एवं मीडिया प्रभारी कामरान खां तथा आयोजन कर्ता आशीष कुमार एवं प्रदीप वर्मा सहित लेसा के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।