लखनऊ: 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री छह प्रतिष्ठित आयुष उत्कृष्टता केंद्रों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, जो भारत की पारंपरिक चिकित्सा के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगे। उत्कृष्टता केंद्र, सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (CSIR-CDRI) लखनऊ में प्रारम्भ होगा।
इस अवसर कल प्रातः 11:30 बजे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सीडीआरआई में उदघाटन पट्टिका के अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री की इस पहल के साक्षी बनेंगे, जो आयुर्वेदिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक होगा।
Tomorrow, on Ayurveda Day at around 12:30 PM, important schemes relating to the healthcare sector would either be launched or their foundation stones will be laid. In a historic moment, Ayushman Bharat will be expanded by launching the scheme to provide healthcare to all those…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2024
मौलिक एवं अनुवादात्मक अनुसंधान की पहल
सीडीआरआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चुनिंदा हर्बल अर्क तथा पादप-घटकों का मूल्यांकन करने के लिए आविष्कारशील अध्ययन करेगा, जिनका उद्देश्य प्रतिरक्षा कार्य, सूजन-रोधी और इम्यूनोमॉड्यूलेटरी गतिविधियों पर इन आयर्वेदिक लीड्स के प्रभावों को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध करना होगा।
ये भी पढ़ें : सीडीआरआई में हिंदी पखवाड़ा समापन पर बरसी हास्य रस की फुहार
इन शोध का लक्ष्य आयुर्वेदिक दवाओं के लिए मजबूत, साक्ष्य-आधारित समर्थन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन तैयार करना होगा, जिससे सीडीएससीओ और यूएस एफडीए जैसे नियामक निकायों द्वारा उनको मंजूरी मिल सकेगी।