आईपीएम कॅरियर्स इलेवन की जीत में आयुष चौधरी का तूफानी शतक

0
32
मैन ऑफ द मैच आयुष चौधरी

कानपुर। मैन ऑफ द मैच आयुष चौधरी (नाबाद 100) के शानदार शतक से आईपीएम कॅरियर्स इलेवन ने 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के मुकाबले में अचिंत्या इंश्योरेंस को 68 रन से मात दी।

कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर आईपीएम कॅरियर्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज आयुष चौधरी ने 79 गेंदों पर 16 चौके से नाबाद 100 रन की पारी खेली।

13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग

अमृत ने 64 गेंदों पर 6 चौके व 1 छक्के से 67 रन का योगदान किया। अचिंत्या इंश्योरेंस इलेवन से राजवर्द्धन ने 3 जबकि धैर्य अग्रवाल ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में अचिंत्या इंश्योरेंस इलेवन 24.1 ओवर में 123 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज अद्रिक (58) के अर्धशतक के बाद युवराज (24) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। आईपीएम कॅरियर्स इलेवन से कृष्ण शुक्ला, आदित्य व रूद्रांश ने 2-2 विकेट चटकाए।

डीकेजी मोबाइल इलेवन की पांच विकेट से जीत
मैन ऑफ द मैच मानस यादव

कानपुर साउथ ए ग्राउंड पर एक अन्य मैच में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने सिग्मा इलेवन को 5 विकेट से मात दी। सिग्मा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 76 रन बनाए। अथर्व श्रीवास्तव (26) व कबीर यादव (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

डीकेजी मोबाइल इलेवन से मैन ऑफ द मैच मानस यादव ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में डीकेजी मोबाइल इलेवन ने 20.1 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में श्रेयश चौधरी ने नाबाद 27, रूद्रांश ने 15 व मो.फाजिल ने 10 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें : अंडर-12 जेएनटी क्रिकेट लीग: पहले दिन अचिंत्या और सिग्मा की आसान जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here