बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना पहली बार फिल्म थामा में एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आने वाले हैं। आयुष्मान ने सेट से एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘उम्मीद है कि आप थमा-के-दार हॉलिडे मना रहे होंगे। साल 2025 की दिवाली में मिलते हैं।’
Hope you’re having THAMA-ke-daar holidays. ❤️
See you in 2025 #Diwali@iamRashmika #DineshVijan@amarkaushik @AdityaSarpotdar #PareshRawal @Nawazuddin_S @nirenbhatt @Suresh_Mathew_ #ArunFulara @sharadakarki #PoojaVijan @Soulfulsachin @jigarsaraiya @sachinjigar @OfficialAMITABH… pic.twitter.com/xWcYjpWGQq— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 30, 2024
हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘मैं एक्साइटेड हूं कि दिनेश विजान को लगता है कि यह मेरे लिए उनके ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में और ‘थामा’ को निभाने का सबसे अच्छा समय है।
‘स्त्री 2 के हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के बाद, मैं इस यूनिवर्स की विरासत का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं क्योंकि यह आगे बढ़ रही है और दर्शकों को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हूं।’
इस फिल्म के निर्देशन की कमान मुंज्या फेम निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने संभाली है, जबकि दिनेश विजान और अमर कौशिक थामा को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है। मैडॉक फिल्म्स, थामा को दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।
ये भी पढ़े : खून खराबे से लबरेज होगी थामा की कहानी, दिवाली 2025 पर आएगी फिल्म