सूरज बड़जात्या की नई फिल्म में आयुष्मान-शरवरी, 1 नवंबर से शूट का आगाज

0
28
@taran_adarsh

सूरज बड़जात्या और निर्माता महावीर जैन ने फिल्म ‘ऊंचाई’ का निर्माण साथ मिलकर किया। अब एक और फिल्म के लिए इन दोनों धुरंधर निर्माताओं ने हाथ मिलाया है। ये फैमिली एंटरटेनर फिल्म लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इसका टाइटल फाइनल नहीं हुआ है, मगर स्टारकास्ट का पता लग चुका है।

सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे। उनके अलावा शरवरी भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा।

फिल्म के निर्देशन की कमान सूरज बड़जात्या संभालेंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आज शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है।

इस अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पहली नवंबर से शुरू होगी। बात करें फिल्म ‘ऊंचाई’ की तो यह साल 2022 में आई। इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारे नजर आए। फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।

आयुष्मान खुराना का करियर शानदार पड़ाव पर है। सूरज बड़जात्या की फिल्म के अलावा आज शनिवार को अभिनेता की एक और फिल्म का ऐलान हुआ है।

वे फिल्म ‘पति पत्नी और वो दो’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 04 मार्च 2026 को होली के अवसर पर रिलीज होगी। फिलहाल आयुष्मान खुराना आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 21 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : होली 2026 पर बड़ा धमाका, पति पत्नी और वो दो में आयुष्मान का ट्रिपल रोमांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here