लखनऊ। आयुष गुप्ता की हैट-ट्रिक से स्पोर्ट्स कॉलेज बी ने जिला फुटबॉल लीग-2023 में रविवार को खेले गए पहले मैच में मिलानी एफसी को 4-1 गोल से मात दी।
चौक स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में आज स्पोर्ट्स कॉलेज बी के खिलाड़ियों ने शानदार फुटवर्क का प्रदर्शन किया और उनके खेल के आगे विरोधी टीम के खिलाड़ी बेबस नजर आए। मैच का पहला गोल सत्यम साहनी ने 17वें मिनट में करते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज को शुरुआती बढ़त दिलाई।
फिर मिलानी के खिलाड़ियों ने पलटवार की कोशिश करते हुए रक्षात्मक खेल की रणनीति अपनाई। टीम गोल तो नहीं दाग सकी लेकिन उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिए। हालांकि खेल के 43वें मिनट में आयुष गुप्ता ने विरोधी के डिफेंस को चकमा देते हुए टीम का दूसरा गोल दागा।
इसके चार मिनट बाद ही आयुष गुप्ता गेंद को लेकर आगे बढ़े और खेल के 47वें मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 3-0 कर दी। आयुष ने अपना तीसरा और टीम का चौथा गोल खेल के 54वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर दागा।
जवाब में मिलानी एफसी से अमित ने 59वें मिनट में गोल किया लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर ही कम कर सके। दिन के दूसरे मैच में सहारा एफसी ने टेक्ट्रो एफसी को 3-1 गोल से मात दी। सहारा एफसी से हरि ने 30वें मिनट में गोल दागा। जवाब में टेक्ट्रो के लिए गौरव ने खेल के 45वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।
ये भी पढ़ें : सहारा एफसी ए की जीत में निरंजन के चार, विजय के तीन गोल
इसके बाद सहारा एफसी ने रणनीति बदली और कमल द्वारा 57वें ओर कृष्णा द्वारा 60वें मिनट में किए गोल से 3-1 की बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही। लीग में सोमवार को न्यू ब्वायज बनाम अलीगंज वारियर्स, स्पोर्ट्स कॉलेज बी बनाम युवा एफसी और एलएफसी गोमतीनगर बनाम डीसीए एफसी के बीच टक्कर होगी।