शौर्य सिंह के आलराउंड खेल से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर सेमीफाइनल में

0
290

लखनऊ। शौर्य सिंह (129 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला खेल और निखिल राव (नाबाद 120) के आतिशी शतक से आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने  17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

17वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट

राजमालती स्टेडियम फाजिलनगर (कुशीनगर) में खेले गए मैच में आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने एनई रेलवे को 45 रन से हराया। पिछले संस्करण की उपविजेता आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 393 रन का विशाल स्कोर बनाया।

अमित शर्मा (16) व आंजनेय सूर्यवंशी (12) ने पारी की शुरुआत की लेकिन सलामी जोड़ी 29 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गयी। इसके बाद शौर्य सिंह ने मात्र 46 गेंदों पर 7 चौके व 14 छक्के से 129 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली।

उनका साथ देते हुए निखिल राव ने 42 गेंदों पर 8 चौके व 12 छक्के से नाबाद 120 रन बनाते हुए आतिशी शतक जड़ा। शौर्य सिंह ने मंथन (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की।

वहीं निखिल राव ने शौर्य सिंह के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन, प्रशांत श्रीवास्तव (13) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रन और संदीप मित्तल (नाबाद 61) के साथ छठें विकेट के लिए 119 रन की शतकीय साझेदारी कर विशाल स्कोर की नींव रखी। एनईआर से शिवम दीक्षित व शिव कुमार राठी को दो-दो विकेट मिले।

जवाब में एनई रेलवे 28.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 348 रन ही बना सका। अन्नू कुमार (55 रन, 23 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) व दिनेश कुमार (33) ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को शौर्य सिंह ने अमन कुमार का विकेट चटकाकर तोड़ा।

ये भी पढ़ें : दुबई पैरा बैडमिंटन : सुहास एलवाई ने जीता रजत, भारत को 1 स्वर्ण, 5 रजत व 8 कांस्य 

इसके बाद आठवें ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कुमार का कैच शौर्य की गेंद पर प्रशांत श्रीवास्तव ने लपका। फिर शिव कुमार राठी (85 रन, 38 गेंद, 7 चौके, 7 छक्के) और अश्विनी मंधानी (नाबाद 77 रन, 35 गेंद, 7 चौके, 7 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर से शौर्य सिंह ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कल 18 दिसंबर को दूसरे क्वार्टर फाइनल में बोध गया इलेवन, बिहार बनाम हरि सिंह क्रिकेट क्लब, दिल्ली के मध्य मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here