आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया मना

0
242
फोटो : साभार सोशल मीडिया
फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान जेल से ही रामपुर शहर से चुनाव  में ताल ठोकेंगे जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म रामपुर की स्वार सीट से चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि आजम खान की चाहत है कि चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उन्हें जमानत मिल जाये लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनको झटका देते हुए जमानत देने से मना कर दिया। दरअसल और जेल से बाहर आने के लिए समाजवादी पार्टी नेता आजम खान सुप्रीम कोर्ट गए थे।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनावों के लिए अंतरिम जमानत देने से मना करने के साथ ये भी बोला कि वो मामले में अब सुनवाई का इच्छुक नहीं हैं लेकिन आजम खां हाईकोर्ट में जाकर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं। वैसे आजम खान के खिलाफ अधिकतर मामले रामपुर में दर्ज हैं।

फोटो : साभार सोशल मीडिया
फोटो : साभार सोशल मीडिया

वहीं कई मामलों में उनकी पत्नी तन्जीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला भी आरोपी है। आजम खां पिछले काफी समय से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं। वैसे आजम खान के जेल में रहने से समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान होगा क्योंकि सपा सांसद की मुसलमानों में खासी पैठ है।

ये भी पढ़े : भाजपा का संकल्प पत्र : हर परिवार में न्यूनतम एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर शहर सीट से आकाश सक्सेना को टिकट दिया है। आकाश सक्सेना के द्वारा दायर मुकदमों के चलते आजम खान अभी भी जेल में है।

बताते चले कि सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर आए आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया था कि  वो मेरे और पिता को मारना चाहती है और सरकार के निर्देश पर मेरे और मेरे पिता पर काफी जुल्म भी ढाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here