बीए, बीएससी और बीकॉम प्रवेश : शिया कॉलेज ने जारी की मेरिट लिस्ट

0
99

शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ ने स्नातक (यूजी) स्तर पर बीए, बीएससी (बायो वर्ग एवं गणित वर्ग) तथा बीकॉम रेगुलर एवं सेल्फ-फाइनेन्स पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में छात्र/छात्राओं की अन्तिम चयनित एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है।

मेरिट सूची को महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल  www.shiapgcollege.ac.in अथवा महाविद्यालय की वेबसाइट www.shiacollege.org पर जाकर देखा जा सकता है।

बीए0, बीएससी (बायो वर्ग एवं गणित वर्ग) तथा बीकॉम रेगुलर एवं सेल्फ-फाइनेन्स पाठ्यक्रम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये चयनित अभ्यर्थी अपना प्रवेश शुल्क महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल

www.shiapgcollege.ac.in  पर Pay Course Fee लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर ऑनलाइन विधि से (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई) के माध्यम से दिनांक 14 से 20 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। काउंसिलिंग की सूचना महाविद्यालय द्वारा बाद में जारी की जायेगी।

ये भी पढ़ें : शिया कॉलेज: बीए, बीएससी (बायो) की प्रतीक्षा सूची और एम.कॉम. की पहली सूची जारी

जारी की गयी मेरिट सूची व फीस का विवरण निम्नवत् है:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here