5 सितंबर को रिलीज होगी बागी 4, सोनम बाजवा का डांस नंबर होगा खास

0
65
Sonam Bajwa (@sonambajwa)

साजिद नाडियाडवाला निर्मित बागी फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी बागी 4 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में, अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया था और अब फिल्म की हीरोइन से जुड़ा भी एक अपडेट सामने आ गया है जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज लाने वाली हैं।

टाइगर श्रॉफ के अपोजिट बागी में श्रद्धा कपूर और बागी 2 में दिशा पाटनी ने काम किया था। तीसरी फिल्म में भी श्रद्धा के साथ टाइगर की जोड़ी जमी थी। अब चौथी फिल्म में एक पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री हुई है।

यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की चर्चित हसीना सोनम बाजवा हैं। हाउसफुल 5 में धमाल मचा चुकीं सोनम के पास बॉलीवुड फिल्मों की लाइन लग गई है, इनमें से एक बागी 4 भी है। वह पहली बार टाइगर के साथ बड़े पर्दे पर अपना हुस्न का जलवा दिखाने जा रही हैं।

सबसे दिलचस्प अपडेट यह है कि सोनम बाजवा का बागी 4 में एक डांस नंबर होगा जिसके लिए उन्हें मास्टर गणेश आचार्य से ट्रेनिंग मिली है।

जी हां, हाल ही में सोनम ने रिवील किया है कि वह फिल्म में एक डांस नंबर करने जा रही हैं, वो भी गणेश आचार्य के साथ। वो उन्हें कोरियोग्राफ कर रहे हैं। यह उनके बचपन का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है।

खबरों की मानें तो सोनम बाजवा के यह डांस नंबर मुंबई में 3 दिनों तक एक भव्य सेट पर शूट किया गया है और ये गाना सिर्फ गाना नहीं, बल्कि आंखों के लिए एक विज़ुअल ट्रीट बनने वाला है।

इस अपडेट के बाद साफ हो गया है कि वह अपने डांस मूव्स से धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : बागी 4, पहली झलक में दिखा टाइगर श्रॉफ का धांसू अवतार

ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में दिखाई देगी पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा

ये भी पढ़े : Baaghi 4 : विलेन के रूप में इस दिग्गज एक्टर की एंट्री, देखें पोस्टर

ये भी पढ़े : बागी 4 से बॉलीवुड डेब्यू करेगी पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, बनेगी लेडी रिबेल

ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ ने पूरी की ‘बागी 4’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here