सलमान की फिल्मों के चुनाव से फैंस निराश, ‘सिकंदर’ पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

0
37
साभार : गूगल

ऑडियंस और क्रिटिक्स से सलमान खान की फिल्म सिकंदर को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिकंदर को एक्टर की सबसे कमजोर फिल्म बताया गया, परफॉरमेंस को फीका बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने उनके मैनेजर जॉर्डी पटेल और बिजनेस हेड विक्रम तंवर की मौजूदगी में कुछ फैंस से बातचीत की। दबंग खान के सामने फैंस ने अपने एक्टर की फिल्मों के चयन को लेकर निराशा जताई।

फैंस ने फिल्म सिकंदर के बारे में अपनी नाराजगी भी खुलकर जाहिर की और कहा कि उनकी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। फैंस ने एक्टर को बताया कि वो कैसे लगातार ट्वीट कर रहे हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि उनका फेवरेट स्टार कुछ बेहतर करे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सलमान अपने फैंस से मिले प्यार से प्रभावित हुए। उन्होंने स्वीकार किया कि शुरुआत से लग रहा था कि सिकंदर में कुछ गड़बड़ है और यह उस तरह की फिल्म नहीं है जिस तरह से बड़ी फिल्म बनाई जानी चाहिए।

हालांकि, उन्होंने वादा किया कि अब वे ऐसी फिल्में करेंगे जो उनके फैंस को खुश करेंगी। आगे फैंस ने सलमान से उनकी मार्केटिंग को भी औसत स्तर से कम बताया। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा के अपमानजनक ट्वीट भी सलमान को दिखाए गए। उन ट्वीट में वर्धा और कुछ फैंस के बीच फिल्म को लेकर विवाद हुआ था।

आगे रिपोर्ट में कहा गया कि फैंस ने सलमान से अनुरोध किया कि वो कबीर खान, अली अब्बास जैसे निर्देशकों के साथ काम करें।

साथ ही कहा जैसे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी उनके फैंस के बीच पुल का काम करती हैं वैसे ही उनकी टीम में भी किसी को होना चाहिए जो उन्हें सही फीडबैक दे सके। आगे सलमान ने फैंस को वादा किया है कि वो उन्हें निराश नहीं करेंगे और उनके बताए हर पहलुओं पर बारीकी से काम करेंगे।

ये भी पढ़े : कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान, दिलजलों को मिर्ची लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here