लखनऊ : भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी को समर्पित ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल सम्पूर्ण भारत वर्ष मे बड़ा मंगल के रूप मे मान्य जाता है| यही वह समय होता है जब मंदिरों में भंडारे, भक्तों में सेवा-भाव और समाज में परस्पर सहयोग की भावना चरम पर होती है।
इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘सियाराम की रसोई’ एक अनुकरणीय पहल के रूप में सामने आई है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है — दैनिक रूप से गरीब और असहाय लोगों को नि:शुल्क, सम्मानपूर्वक भरपेट भोजन उपलब्ध कराना, जिससे सेवा, सहयोग और संवेदना के मूल्यों को जनमानस में पुनर्स्थापित किया जा सके।
ट्रस्ट सभी नागरिकों से आग्रह करता है कि वे अपने जीवन के विशेष अवसरों — जैसे जन्मदिवस, विवाह/विवाह वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि — पर इस अभियान में भाग लेकर समाज सेवा को अपनी स्मृतियों का भाग बनाएं। इसमें सहयोग करने के प्रमुख माध्यम निम्नलिखित हैं:
विशेष बात यह है कि दानकर्ता की विशेष तिथि की घोषणा भोजन वितरण से पूर्व उपस्थित सभी लाभार्थियों के समक्ष की जाती है, जिससे उन्हें जनकल्याण के आशीर्वाद और आत्मिक संतोष की अनुभूति होती है।
इसी श्रृंखला मे आज, विजय लक्ष्मी तिवारी, निवासी 68/240, छितवापुर, पजावा, लालकुआं, लखनऊ ने तृतीय बड़े मंगल के शुभ अवसर पर हनुमान जी का पूजन किया तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ‘सियाराम की रसोई’ योजना के अंतर्गत 201 व्यक्तियों के लिए ₹5100/- का दान प्रदान कर विनीत खंड 6, शहीद पथ के नीचे, गोमती नगर, लखनऊ में भोजन की व्यवस्था में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।
इस अवसर पर विजय लक्ष्मी तिवारी ने अपने पूज्य पति, स्वर्गीय प्रकाश चंद्र तिवारी (मुन्नू) को श्रद्धांजलि अर्पित की। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट विजय लक्ष्मी तिवारी तथा उनके परिवार का आभार प्रकट करता है तथा उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करता है|
इस अवसर पर विजय लक्ष्मी तिवारी, भतीजा सुमित मिश्रा तथा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही |
ये भी पढ़ें : स्व. प्रकाश चन्द्र तिवारी की पुण्यतिथि पर 201 जरूरतमंदों को भोजन समर्पित