नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में स्थित केडी जाधव स्टेडियम का दौरा किया।
इस रोमांचक मैच का आनंद लेने से पहले आयोजन के सफल आयोजन के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रयासों का भी जायजा लिया। सरमा ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीएफआई) के अधिकारियों से बात करते हुए लगभग एक घंटा बिताया और इस बीडब्ल्यू वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट को शानदार रूप से सफल बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
इसके बाद सरमा ने दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली जी जिया और शेसर हिरेन रूस्टाविर्टो के बीच का मैच देखा। मैच के बाद सरमा ने कहा, “बैडमिंटन फैंस को कुछ सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलना दिल को छू लेने वाला अहसास है।
ये भी पढ़ें : योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2023 में एक्सेलसेन से लड़कर हारे श्रीकांत
यह भारतीय बैडमिंटन के लिए एक विरासत टूर्नामेंट है। मैं भारत को दुनिया में बैडमिंटन के लिए प्रमुख मेजबान देशों में से एक के रूप में देखना चाहता हूं। इतना ही नहीं यह भारत में भी खेल को अपनाने के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत है। मुझे विश्वास है कि इंडिया ओपन यहां से आगे ही आगे बढ़ेगा।”
सरमा के नेतृत्व में भारत इस साल सात सीनियर अंतरराष्ट्रीय और दो जूनियर अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह बात विश्व बैडमिंटन के अगले केंद्र के रूप में भारत के बढ़ते कद को रेखांकित करता है।