लखनऊ। बाल सदन की टीम ने ज़िला जूडो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग और कैडेट बालक व बालिका वर्ग में विजेता ट्राफी अपने नाम करते हुए धाक जमाई।
इंडियन पैरा जूडो अकादमी में रविवार देर शाम तक चले रोमांचक मुकाबलों में कैडेट बालक व बालिका वर्ग में बाल सदन ने 4 स्वर्ण, 3 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर विजेता ट्रॉफी जीती जबकि रेड रोज़ को 3 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान मिला।
जूनियर वर्ग में बाल सदन व एमडी जूडो क्लब 1 स्वर्ण व 1 रजत पदक के साथ संयुक्त विजेता बनी। मिनी बालक व बालिका वर्ग में एमडी जूडो क्लब 6 स्वर्ण, 7 रजत व 10 कांस्य पदक के साथ विजेता रहा। इंडियन पैरा जूडो अकादमी को 1 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक के साथ उपविजेता ट्राफी मिली।
ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय कैडेट जूडो में यूपी को एक स्वर्ण व दो कांस्य
सब जूनियर बालक व बालिका वर्ग में इंडियन पैरा जूडो अकादमी 4 स्वर्ण पदक के साथ विजेता बनी। बाल सदन की टीम को 3 स्वर्ण, 4 रजत व 5 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान मिला।
समापन समारोह में वर्ल्ड जूडो रेफारी मुनव्वर अंज़ार, वर्ल्ड जूडो रेफरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा, एवं यूपी जूडो एसोसिएशन की टेक्निकल काउंसिल के चेयरमैन उमेश कुमार सिंह ने पुरस्कार बांटे।
लखनऊ ज़िला जूडो एसोसिएशन की संयुक्त सचिव श्रीमती आयषा मुनव्वर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जापानी कोच सोमा नगाऊ, घनश्याम मौर्या, श्रीमती जया साहू, अश्विनी गुज्जर, तारिक अली एवं अनूप यादव मौजूद रहे।