डीडी-एआईआर की जीत में बालक राम का कमाल, अमर उजाला की हार

0
58

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच बालक राम (40 रन और दो विकेट) के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत डीडी-एआईआर एकादश ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अमर उजाला को 19 रन से मात दी।

इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मैच में डीडी-एआईआर एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज बालक राम ने 40 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से तूफ़ानी 40 रन बनाए। शादाब आलम ने 14, शैलेंद्र शर्मा ने 12 और सुधीर अवस्थी व जितेंद्र ने 10-10 रन जोड़े।

अमर उजाला की ओर से अमृत शर्मा ने 24 रन देकर चार और राजीव आनंद ने दो विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अमर उजाला 19 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गया।

टीम से राजीव आनंद ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि अनुराग बाजपेयी ने 11 व अखिलेश वर्मा ने 14 रन जोड़े। डीडी-एआईआर एकादश की ओर से सुधीर अवस्थी ने तीन विकेट झटके। बालक राम को दो व जितेंद्र को एक विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश की हार, दैनिक जागरण की जीत से शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here