सलमान खान के घर की बालकनी कवर, लगे बुलेटप्रूफ शीशे

0
55
साभार : गूगल A bullet proof glass is now being installed in the balcony of Salman Khan's house Galaxy Apartment, amidst death threats which the actor is getting.

2024 बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए बेहद ही डरावना रहा। अप्रैल में गैलेक्सी पर गोलीबारी के बाद से मिल रही उन्हें बैक-टू-बैक धमकियां और फिर बाबा सिद्दीकी की हत्या ने न सिर्फ भाईजान को, बल्कि परिवार और फैंस को भी हैरान कर दिया था।

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रेनोवेशन का काम चल रहा था। अब वो काम एक तरह से पूरा होता दिखाई दे रहा है। एक्टर की बालकनी पर बुलेटप्रूफ शीशे लगा दिए गए हैं। उनकी बालकनी को कवर कर दिया गया है। जिससे गोली उसके पार नहीं जा सकेगी। और वह रिलैक्स मोड में फैंस से खास मौकों पर रूबरू हो सकेंगे।

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जो ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है। साथ ही इसमें एक और घेरा बढ़ाया गया था, जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी।

सलीम खान ने इंटरव्यूज में बताया था कि अप्रैल, 2024 में गोलीबारी वाली घटना और धमकियों के बाद एक्टर को मुंबई पुलिस ने एहतियात बरतने के लिए बालकनी और सड़की की तरफ बनीं खिड़कियों की तरफ जाने से मना किया था। साथ ही परिवार के लोगों को भी ऐसा करने के लिए कहा गया था। लेकिन इन्होंने इसका तोड़ निकाला और घर को बुलेटप्रूफ ही बना लिया।

ये भी पढ़े : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को मिली वाई-प्लस सुरक्षा

ये भी पढ़े : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा में इजाफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here