आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं बापू के विचार: सीएम योगी

0
204

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

उन्होंने अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा, ‘मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

एक्स हैंडल पर लिखा, बापू की शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित

पूज्य बापू के विचार ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here