लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश की देखरेख में आयोजित किए गए तीन दिवसीय सीनियर वर्ग की उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में बरेली जोन की टीम ने ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी जीत ली।
दूसरी ओर फुटबॉल में पुरुषों में बरेली जोन विजेता व गोरखपुर जोन उपविजेता एवं महिला वर्ग में वाराणसी जोन विजेता व मेरठ जोन उपविजेता रहे।
सीनियर वर्ग की ग्रामीण खेल लीग का हुआ समापन
वहीं बैडमिंटन की स्पर्धा में पुरुष एकल फाइनल में आगरा जोन के पुनीत हिरानी ने लखनऊ जोन के ईश्वर सिंह को हराया। महिला एकल में बरेली जोन की पारस विजेता व मेरठ जोन की गायत्री उपविजेता रही। पुरुष युगल में आगरा जोन ने स्वर्ण व मेरठ जोन ने रजत पदक जीता। महिला युगल में मेरठ जोन विजेता व लखनऊ जोन उपविजेता रहा।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के दूसरे दिन इन लोगों ने जीते मेडल
समापन समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक (प्रशासन), युवा कल्याण अशोक कुमार कनौजिया ने पुरस्कार वितरित किए। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीवाल, भारत्तोलन, बैडमिंटन, जूडो, फुटबाल और कुश्ती के मुकाबले मुख्यालय पीआरडी परेड ग्राउण्ड, मल्टी परपज हॉल चौक स्टेडियम एवं केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किए गए।
इस लीग के आयोजन में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों, निर्णायकों एवं प्रशिक्षकों और विभाग के उप निदेशक विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, अजातशत्रु शाही, मेघना सोनकर, संजय कुमार सिंह, संदीप सचान एवं सभी जिला युवा कल्याण अधिकारियों, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों और व्यायाम प्रशिक्षकों ने इन खेलों के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के युवाओं को खेल से जोड़कर अपनी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य पिछले साल 4 दिसम्बर को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शुभारम्भ किया था।