समीर रिजवी (नाबाद 80), ध्रुव जुरेल (55), प्रियम गर्ग (54), रिंकू सिंह (41) और प्रशांत वीर (नाबाद 37) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर को 58 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 5 विकेट पर 322 रन बनाया।
विजय हजारे ट्रॉफी : लगातार पांचवीं जीत से ग्रुप में शीर्ष पर बरकरार
जवाब में जम्मू-कश्मीर 48 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन ही बना सकी।उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (13) और आर्यन जुयाल (22) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
टीम ने 43 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद ध्रुव जुरेल और प्रियम गर्ग ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
ध्रुव जुरेल ने 55 रन, जबकि प्रियम गर्ग ने 54 रन की बेहतरीन पारी खेली। मध्यक्रम में समीर रिजवी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 80 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह ने 41 रन, जबकि प्रशांत वीर ने नाबाद 37 रन ठोककर टीम के स्कोर को 322 तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की बल्लेबाजी उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। टीम निर्धारित 48 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन ही बना पाई।
गेंदबाजी में जीशान अंसारी ने 3 विकेट, अनुभवी कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जबकि प्रशांत वीर और विप्रज निगम ने 1-1 विकेट झटके। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान कायम रखा।
ये भी पढ़ें : आर्यन जुयाल चमके, विजय हजारे में यूपी की चौथी जीत









