लखनऊ। सीएएल रेड अंडर-25 टीम ने बल्लेबाजों के धारदार प्रदर्शन से लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए पहले मैच में रामपुर अंडर-25 टीम को 91 रन से हराया। दूसरे मैच में केसीए कानपुर ने सीएएल यलो को 4 विकेट से पराजित किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल सुजीत कुमार नियोगी स्टेट अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट
सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर सीएएल रेड अंडर-25 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा (51 रन, 51 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) के बाद पहले नंबर पर उतरे अंश यादव (56 रन, 59 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतक जड़ा।
अंश चौधरी (49 रन, 39 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) व मैन ऑफ द मैच प्रियांशु श्रीवास्तव (46 रन, 35 गेंद, 5 चौके, दो छक्के) ने भी उम्दा पारी खेली। रामपुर अंडर-25 से शंशाक शेखर ने तीन जबकि सिद्धार्थ जैन व हर्षित सेठी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
जवाब में रामपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.1 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हो गयी। ऋतिक शर्मा ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। जयवीर (39) व शशांक शेखर (20) ने भी उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीएएल रेड अंडर-25 टीम से आसिफ अली ने तीन जबकि विवेक गुप्ता व मुनिंदर मौर्या ने दो-दो विकेट हासिल किए।
केसीए कानपुर की जीत में समन्वय का अर्धशतक
सहारा स्टेट मैदान पर केसीए कानपुर ने मैन ऑफ द मैच समन्वय दीक्षित (54) के अर्धशतक से सीएएल यलो को 4 विकेट से पराजित किया। सीएएल यलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 117 रन बनाये। प्रखर मिश्रा (नाबाद 52) ने अर्धशतक जड़ा।
उनके बाद संकेत मौर्या (18) व जय शुक्ला (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। केसीए कानपुर से मनीष अवस्थी को तीन जबकि अनुज पाल व त्रिशाल त्रिवेदी को दो-दो विकेट मिले।
ये भी पढ़े : सीएएल रेड अंडर-25 की जीत में चमके हिमांशु व प्रभनूर
जवाब में केसीए कानपुर ने 21.1 ओवर में 6 विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम ने पारी की लड़खड़ाहट के बावजूद समन्वय दीक्षित (54 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) की अर्धशतकीय पारी और सतनाम सिंह (25) व सुंदरम दीक्षित (24) की उम्दा पारियों से जीत हासिल की। सीएएल यलो से फैजल लारी को चार विकेट मिले।