बल्लेबाजों ने डीएडी स्पोर्ट्स व ट्रिपल सेवन को दिलाई जीत

0
221

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जीशान अजहर (68) के नाबाद आतिशी अर्धशतक से डीएडी स्पोर्ट्स ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट को यूपीएसीए को 60 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए। दिन के दूसरे मैच में ट्रिपल सेवन क्लब ने बाबा इलेवन को 18 रन से हराया।

तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट

डीएवी कॉलेज ग्राउंड पर डीएडी स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया।

सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने 17 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के से 34 रन और सुमित (रिटायर्ड आउट) ने 28 गेंदों पर 8 चौके से 44 रन बनाकर टीम को उम्दा शुरुआत दी। इसके बाद जीशान अजहर ने 33 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के से नाबाद 68 रन जोड़े।

वहीं जमाल काजिम ने 27 रन का योगदान किया। यूपीएसीए से पंकज राणा व निशांत सिंह ने 2-2 जबकि माजिद सिद्दीकी व नवदीप बाहरी ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में यूपीएसीए लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 161 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज आदिल पाशा ने 62 गेंदों पर 10 चौके से नाबाद 66 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं निचले क्रम में पंकज राणा ने 27 गेंदों पर 7 चौके व 1 छक्के से 47 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डीएडी स्पोर्ट्स से सईद व वरुण श्रीवास्तव ने 2-2 जबकि श्याम किशोर व फैजान खान ने 1-1 विकेट चटकाए।

इसी ग्राउंड पर ट्रिपल सेवन क्लब ने मैन ऑफ द मैच केपी सिंह (77) के तूफानी अर्धशतक से बाबा इलेवन को 18 रन से मात दी। ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 177 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : बाबा इलेवन की जीत में चमके कैद जौहर

गौरव छाबड़ा ने 37 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से 48 रन, गुरबिंदर सिंह ने 27 गेंदों पर 2 चौके से 28 रन बनाए। वहीं केपी सिंह ने 39 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्के से तूफानी नाबाद 77 रन ठोंक डाले। अमरदीप सिंह ने नाबाद 17 रन का योगदान किया।

बाबा इलेवन से आशुतोष श्रीवास्तव ने 2 व गौरव चतुर्वेदी ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में बाबा इलेवन 8 विकेट पर 159 रन ही बना सका। गुलरेज रिजवी ने 36 गेंदों पर 9 चौके से नाबाद 54 रन बनाए।

वहीं शशि प्रकाश ने 35, कैद जौहर ने 15 व मोहम्मद फहद ने 17 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 18 रन दूर रह गयी। ट्रिपल सेवन से अनिल सिंह व अजय द्विवेदी ने 2-2 जबकि अमरदीप सिंह व अनीश ओबेराय ने 1-1 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here