लखनऊ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं राजधानी लखनऊ के पूर्व मेयर तथा बीबीडी ग्रुप के संस्थापक प्रेरणास्रोत डॉ.अखिलेश दास गुप्ता की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता,
डा.अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के प्रेसिडेंट, बैडमिन्टन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, चेयरमैन यूपी बैडमिन्टन एसोसिएशन व यूपी ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास, बीबीडी ग्रुप की वाइस चेयरमैन देवांशी दास एवं सोनाक्षी दास सहित
बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों द्वारा डॉ.अखिलेश दास गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिल्ली में भी इंजीनियरिंग कालेज संस्थान के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
इस मौके पर डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास ने कहा कि मेरे पिताजी सदैव लोगों की मदद में जुटे रहते थे।
उनका मानना था कि एक दूसरे की सहायता करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायी जा सकती है। उन्हीं के प्रेरणा से हम लोग टीम भावना के साथ आगे बढ़कर समाज की सेवा में तत्पर हैं और जो भी समाज के लिए कर सकते हैं वह सब करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि आज बीबीडी परिवार डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को याद कर रहा है ऐसे में हम सभी को एक दूसरे की मदद करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है यही डॉ.दास के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होने कहा कि मेरे पिताजी ने जो रास्ता दिखाया है कि जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जानी चाहिए उसी रास्ते पर चलते हुए समाज की सेवा करता रहूंगा।
पुण्यतिथि के मौके पर प्रातः हनुमान सेतु मंदिर पर महेश राठौर द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त दोपहर लेटे हनुमान जी मंदिर पक्का पुल पर सुशील दुबे द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। दोपहर में जय श्री प्रिया गुप्ता एवं अजय दीप द्वारा संत मदर टेरेसा आश्रम सप्रू मार्ग हजरतगंज में फल वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें : सेवा और संकल्प के रूप में मनाई गई डॉ.अखिलेश दास गुप्ता की 64वीं जयंती
दोपहर फॉक्सवैगन व होटल सागर सोना की वर्किंग टीम द्वारा भण्डारा व शर्बत वितरण, अपरान्ह बीबीडी टाइम स्क्वायर टावर गोमतीनगर के बाहर कार्यालय टीम द्वारा श्रद्धांजलि सभा,
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी विपिन खण्ड गोमतीनगर में बैडमिंटन खिलाड़ियों व अकादमी के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम, सायं डा0 भीमराव अम्बेडकर चौराहे के समीप डॉ.अखिलेश दास गुप्ता फाउण्डेशन द्वारा विशाल भण्डारा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
अपने पिता द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर समाज की सेवा करता रहूंगा : विराज सागर दास
नरही में संदीप अग्रवाल द्वारा प्याऊ लगाकर शर्बत वितरण किया गया। हरिश्चन्द्र इण्टर कालेज सदर में गुरू जी अखाड़े के तत्वावधान में प्रथम विशाल इनामी दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विराज सागर दास मौजूद रहे।
इसके साथ ही बीबीडी बैडमिन्टन एकाडमी गोमती नगर एवं बीबीडी ग्रीन सिटी सेन्ट्रल स्टोर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभाओं में लखनऊ के सामाजिक,
राजनीतिक एवं खेल जगत से जुड़ी महान हस्तियों, गणमान्य नागरिकों एवं स्थानीय लोगों ने उपस्थित होकर डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर बीबीडी परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
आज के इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरूण गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, सुदरमा सिंह, राजीव बाजपेयी, सुशील दुबे, वन्दना राज अवस्थी, शान बख्शी, कमलेश गुप्ता, उषा बाल्मीकि, उमा गुप्ता, चन्द्रा रावत, कमल बाल्मीकि, आयुष बाल्मीकि, राजीव बहल, अजय श्रीवास्तव,
डा.पीएस जायवाल पूर्व सभासद, मौलाना हसन आब्दी, स्पर्श दरबारी, अरूण कक्कड़, सर्वेश अवस्थी, रवि विश्वकर्मा, चौ.वीर सिंह, अर्जुन चौधरी, अतीक अंसारी, सुनील यादव, केसी यादव, सीपी गोयल एवं अशोक सिंह सहित सैंकड़ों लोगों ने डॉ.अखिलेश दास गुप्ता को याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।