66वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ये बने चैंपियन

0
328

लखनऊ। दो दिवसीय 66वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ डॉ. ओम प्रकाश मिश्र ने किया।

इस प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 40 विद्यालयों के विभिन्न आयु वर्ग के 700 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। दूसरी ओर यूपी के राज्यमंत्री खेल (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चंद यादव द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।

आज की प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग बालक में 800 मीटर में उमाकांत वर्मा प्रथम, सुजीत कश्यप द्वितीय, रोहित सिंह यादव तृतीय रहे। इसी क्रम में 3000 मीटर में सुजीत कश्यप प्रथम, विशाल यादव द्वितीय, अमित कुमार तृतीय और गोला फेंक प्रतियोगिता में ज्ञानेंद्र यादव प्रथम, अंकुश द्वितीय एवं सुरेश कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-17 बालक वर्ग में 800 मीटर में मोहम्मद एहतेशाम खान प्रथम, आलोक कुमार द्वितीय, करण कुमार तृतीय, 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम, अनिकेत यादव द्वितीय, शिवम कश्यप तृतीय तथा गोला फेंक प्रतियोगिता में रितिक सोनकर प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय, हर्ष कुमार गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 बालक वर्ग में 400 मीटर में कृष्णा प्रथम, सत्यम यादव द्वितीय, प्रिंस रावत तृतीय, 600 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रथम, सत्यम द्वितीय एवं सचिन तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में शेख मोहम्मद सुफियान प्रथम, अरुणेश कुमार द्वितीय, एवं प्रिंस राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़े : सीनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता में केवी एसजीपीजीआई का दबदबा

बालिका वर्ग में अंडर 19 आयु वर्ग में 400 मीटर में तुलसी यादव प्रथम, मनीषा द्वितीय, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में श्रेया सिंह प्रथम, महक द्वितीय, तुलसी यादव तृतीय रही।

3000 मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, प्रतीक्षा यादव द्वितीय, खुशी यादव तृतीय, एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में बेबी यादव प्रथम, काजोल द्वितीय एवं खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में 400 मीटर में कुमारी पायल शर्मा प्रथम, लक्षिका द्वितीय एवं नेहा केसरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here