पिछले काफी दिनों से शाहरुख अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी यह फिल्म दुनियाभर में सफलता हासिल कर चुकी है।
अब जो खबर आ रही है, उससे उनके फैन्स हैरान-परेशान हो जाएंगे। दरअसल, बॉलीवुड में अपनी बड़ी बॉक्स ऑफिस पारी के बाद शाहरुख को जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्टर की शिकायत के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
एक समाचार एजेंसी से एक्स पर शाहरुख को मिली सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र पुलिस का बयान साझा किया है। जानकारी के अनुसार, पठान और जवान की सफलता के बाद शाहरुख को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी देकर उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब से हर समय शाहरुख की सुरक्षा में 6 पुलिस कमांडो तैनात रहेंगे। उनके घर पर भी हर समय 5 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
शाहरुख ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि उनकी फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमिकयां मिल रही हैं।
राज्य सरकार कोई लापरवाही नहीं करना चाहती। यह आदेश दिया गया कि शाहरुख को तत्काल प्रभाव से Y+ सिक्योरिटी दी जाए। यह पेड सुरक्षा है। अपनी सुरक्षा का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे। इसका भुगतान उन्हें सरकार को करना पड़ेगा। अब शाहरुख जहां कहीं भी जाएंगे, उन्हें यह सुरक्षा दी जाएगी।
स्पेशल IGP और VIP सिक्योरिटी दिलीप सावंत की अधिसूचना में बोला गया है कि हालिया संभावित खतरों को मद्देनजर रखते हुए यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि वे सुपरस्टार शाहरुख खान को एस्कॉर्ट स्केल के साथ Y+ सुरक्षा प्रदान करें।
ये भी पढ़े : मिशन रानीगंज को नहीं मिल रहे दर्शक, थैंक यू फॉर कमिंग का हाल बुरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातार 2 ब्लॉकबस्टर फिल्में पठान और जवान देने के बाद शाहरुख की जान को खतरा काफी बढ़ गया है। शाहरुख को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।