अच्छी फिटनेस के आधार पर ही जीवन में मिल सकते है बेहतर परिणाम 

0
263

लखनऊ। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर एक्सीलिया स्कूल में सोमवार को उत्साह के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय खेल प्राधिकरण के उप निदेशक डॉ. शंभू प्रसाद रहे

डॉ. प्रसाद ने छात्रों से  मेजर ध्यानचंद से सीख लेने की बात कही । उन्होंने कहा कि सभी तरह के खेल हमें अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं, अच्छी फिटनेस के आधार पर ही हम जीवन में बेहतर परिणाम दे सकते हैं।

एक्सीलिया स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

डॉ. प्रसाद ने पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों से उनकी रुचि भी पूछी और खेल जीवन में आगे बढ़ने के गुर भी बताए।
अंतर हाउस प्रतियोगिता को कक्षा के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिसमें 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, 3 लेग-रेस, बोरी के साथ दौड़ और रस्साकशी आदि शामिल थे।

प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी ने विजेता के रूप में उभरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें टैगोर हाउस विजेता बना। अशोक हाउस ने दूसरा और रमन हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़े : नवाबी दौर के शतरंज के साथ भूले-बिसरे खेलों को देखकर बचपन की यादें हुई ताजा

इस अवसर पर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दुबे, महाप्रबंधक  शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार प्रवीण पांडे समेत सभी हाउस के प्रभारी, शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। जिन्होंने  विजेताओं को पदक पहनाकर पुरुस्कृत किया।

हेल्प यू ट्रस्ट ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को अर्पित की पुष्पांजलि 

लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस 2022 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जन्म जयंती पर श्रद्धापूर्ण पुष्पांजलि का आयोजन ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय, 25/2G, सेक्टर-25 में किया गया।

कार्यक्रम में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य विनय त्रिपाठी, सेंट जोसेफ स्कूल, ठाकुरगंज के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक संतोष यादव व ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने भारत रत्न मेजर ध्यान चंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें पुष्पांजलि दी।

डीपीएस एल्डिको में भी मना खेल दिवस

लखनऊ। डीपीएस एल्डिकों में खेल दिवस के असर पर आयोजित क्रास कंट्री रेस में 200से 250 बच्चों ने हिस्सा लिया।रेस को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस अंपायर व रेफरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here