भंसाली का ग्रैंड कमबैक, 26 साल बाद विदेश में लव एंड वॉर की शूटिंग करेंगे

0
52
साभार : गूगल

2026 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस साल कई बड़ी और चर्चित फिल्मों की रिलीज़ तय है. संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर इन्हीं फिल्मों में सबसे ज़्यादा चर्चा में है.

यह फिल्म न सिर्फ़ अपनी भव्यता और भंसाली की डायरेक्शन के लिए चर्चा बटोर रही है, बल्कि इसके स्टारकास्ट ने भी इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार कर दिया है.

फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे तीन बड़े सितारे एक साथ नज़र आएंगे. रणबीर और आलिया रियल लाइफ कपल हैं और उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी दर्शक देख चुके हैं.

वहीं विक्की कौशल पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं, जो इसे और खास बना देता है. खबरों के अनुसार फिल्म में रणबीर और विक्की के बीच कई जबरदस्त फेस-ऑफ सीक्वेंस शूट किए जाने हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर देंगे.

साभार : गूगल

भंसाली हमेशा अपनी फिल्मों में भव्य सेट्स और शानदार सिनेमैटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं. देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में उनकी यह खासियत साफ झलकती है.

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भंसाली ने पिछले 26 सालों से किसी फिल्म की शूटिंग विदेश में नहीं की थी. अंतिम बार उन्होंने 1998 की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम के लिए हंगरी (फिल्म में इटली दिखाया गया) में शूटिंग की थी.

अब लव एंड वॉर के लिए भंसाली ने एक बार फिर विदेश का रुख किया है. हाल ही में वह इटली के रोम शहर में लोकेशन देखने पहुंचे. फिल्म की शूटिंग रोम और यूरोप के कुछ और शहरों में की जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक फिल्म के लगभग 100 दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है, और करीब 90 दिन और शूटिंग बाकी है. इतने लंबे शेड्यूल से ही यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बड़ी स्केल पर बनाई जा रही है.

फिल्म लव एंड वॉर रणबीर कपूर और भंसाली की मुलाकात को भी खास बनाती है. रणबीर ने 2007 में भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपना डेब्यू किया था. आलिया भट्ट भी पहले गंगूबाई काठियावाड़ी में भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं विक्की कौशल पहली बार भंसाली की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं.

लव एंड वॉर के ऐलान के बाद से ही यह फिल्म चर्चा में है. दर्शकों को उम्मीद है कि भंसाली एक बार फिर अपनी फिल्म के जरिए सिनेमाघरों को जादुई अनुभव देंगे. विदेशी लोकेशन, ग्रैंड सेट्स, शानदार म्यूजिक और तीन बड़े सितारों की तिकड़ी – यह फिल्म निस्संदेह 2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दावेदारों में से एक होगी.

ये भी पढ़े : लव एंड वॉर का शूट शुरू, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जयपुर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here