भरत अरुण एलएसजी के नए बॉलिंग कोच, युवा गेंदबाज़ों को तराशने पर फोकस

0
56
@LucknowIPL

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 की तैयारियों के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और कोच भरत अरुण को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। टीम इंडिया के साथ काम कर चुके भरत अरुण की कोचिंग में भारतीय गेंदबाजी ने कई यादगार जीत हासिल की थीं।

अब वह एलएसजी के कोचिंग पैनल में मेंटर जहीर खान, हेड कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर के साथ मिलकर टीम को मजबूती देंगे। इस नई कोचिंग टीम से उम्मीद की जा रही है कि टीम की गेंदबाजी में नई धार आएगी और एलएसजी आगामी सीज़न में बड़ा प्रदर्शन करेगी।

भरत अरुण ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि एलएसजी से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह फ्रैंचाइज़ी सिर्फ खेल नहीं, बल्कि विज़न और प्रतिबद्धता के लिए भी जानी जाती है। टीम ऑनर डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत बेहद प्रेरणादायक रही।

ये भी पढ़ें : ओरिएंटल कप 2025: डीपीएस आरके पुरम एवं जीजीएसएसएस फरीदाबाद चैंपियन

ये भी पढ़ें : पंत के साथ मार्करम, मिलर, मार्श ने भी की प्रैक्टिस

उन्होंने यह भी बताया कि टीम के पास भारतीय युवा तेज गेंदबाजों का एक प्रतिभाशाली समूह है, जिसमें आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इन खिलाड़ियों में जबरदस्त संभावनाएं देखता हूं। मेरा लक्ष्य इन युवाओं को एक आक्रामक, संगठित और रणनीतिक तेज गेंदबाजी इकाई के रूप में तैयार करना है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को टक्कर दे सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here