Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली पर खुलेगा दरवाजा, फिल्म का नया पोस्टर आउट

2
144
KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म से जुड़े हर अपडेट पर फैंस की नजर रहती है। आज कार्तिक ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है।

KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसकी पुष्टि आज जारी हुए पोस्टर के साथ की गई है। कार्तिक ने आज फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। इसमें एक बंद दरवाजा नजर आ रहा है, जिस पर ताला लटका है। इस पर रुद्राक्ष माला और कलावा बंधा है। पोस्टर काफी सस्पेंस भरा है।

पोस्टर के साथ कार्तिक ने कैप्शन लिखा, ‘दरवाजा खुलेगा इस दिवाली’। बता दें कि इस फिल्म के साथ विद्या बालन भी इस चर्चित फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी में वापसी कर रही हैं।

Triptii Dimri (@tripti_dimri)

भूल भुलैया में विद्या बालन मंजुलिका बनी नजर आई थीं। दूसरे पार्ट में विद्या नजर नहीं आईं और तीसरी किस्त में अभिनेत्री की एंट्री हो गई है। भूल भुलैया 3 के निर्माता टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो है।

tseriesfilms (@tseriesfilms) T-Series (@tseries.official)

ये भी पढ़े : निर्माताओं का फैसला, बढ़ाएंगे भूल भुलैया 3 के मनोरंजन का डोज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here