एक्टर ऋषभ शेट्टी फिल्म ‘जय हनुमान’ में पवनपुत्र हनुमान की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा करेंगे। यह फिल्म भारतीय विरासत और आध्यात्मिक परंपराओं पर आधारित है।
A divine saga begins! 🙏🏻
Bhushan Kumar and T-Series present JAI HANUMAN – a pan-India mythological epic starring @shetty_rishab .
Directed by @PrasanthVarma , produced by @MythriOfficial .
A journey of faith, courage & cinematic grandeur begins soon. 🔥🙏#JaiHanuman… pic.twitter.com/ioVIEMs4Oz— T-Series (@TSeries) May 13, 2025
फिल्म को लेकर निर्देशक ने कहा कि ‘जय हनुमान’ उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह उनके दिल के काफी करीब है और वे इसे लंबे समय से बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा, ”यह फिल्म केवल पवनपुत्र हनुमान की भक्ति और साहस की अमर भावना के बारे में नहीं है, बल्कि यह एक याद दिलाने वाली बात भी है कि आस्था से शक्तिशाली पहाड़ों को भी हिलाया जा सकता है।
मैं इस सोच को मैत्री मूवी मेकर्स, प्रेजेंटिंग पार्टनर भूषण कुमार (टी-सीरीज) और ऋषभ शेट्टी के साथ वास्तविकता में बदलने को लेकर उत्साहित हूं।
मैत्री मूवी मेकर्स ने कहा, “हम ‘जय हनुमान’ को हर जगह दर्शकों के सामने लाने पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे दिल के बहुत करीब है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ काम करने का अनुभव अच्छा है। इस दृष्टिकोण के साथ इतने समर्पण के साथ खड़े होने और फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए हम भूषण कुमार के आभारी हैं।”
भूषण कुमार ने कहा, ”’जय हनुमान’ एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जो न सिर्फ तकनीकी और दृश्यात्मक रूप से बड़ा है, बल्कि भारत की गहरी सांस्कृतिक आत्मा से भी जुड़ा है। यह फिल्म एक आधुनिक युग में पौराणिक कहानी को भव्य रूप में पेश करने की कोशिश है।”
फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता और भावनात्मक जुड़ाव को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, ”मैत्री मूवी मेकर्स के साथ सहयोग करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं कि हम एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जो सिर्फ एक पौराणिक कहानी नहीं है, बल्कि यह भारतीय सिनेमा की शक्ति, संस्कृति और भक्ति की एक भव्य अभिव्यक्ति है।”
ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा : चैप्टर 1’ की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं। 2022 में आई ‘कांतारा’ काफी कामयाब रही थी। वहीं, ‘जय हनुमान’ की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी।
ये भी पढ़े : ‘त्रिमूर्ति’ के बाद फिर साथ आये शाहरुख़-अनिल, ‘किंग’ में दिखेगी दमदार केमिस्ट्री