अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के जश्न की शुरुआत हीमैन के तौर पर मशहूर और जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के शुभकामनाओ से हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दशकों से अमिताभ और धर्मेंद्र अच्छे दोस्त ही नहीं हैं, उनकी अटूट दोस्ती की मिसालें आज भी दी जाती हैं।
बड़े पर्दे पर ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ जैसे लोकप्रिय गाने के ज़रिए दोस्ती की नई मिसाल पेश करनेवाले अमिताभ और धर्मेंद्र आज भी उस जोश से एक दूसरे से मिलते है। धर्मेंद्र ने सुपरहिट फ़िल्म ‘शोले’ में अपने सह-कलाकर रहे अमिताभ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘ऊंचाई’ के लिए उन्हें बधाइयां दी हैं।
बर्थडे के एक दिन बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘ऊंचाई’ का कैरेक्टर पोस्टर रिलीज
ये फिल्म राजश्री फ़िल्म्स ने महावीर जैन फ़िल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के साथ बनायी है। ये भी ध्यान देने योग्य है कि अमिताभ की उम्र के 80 साल पूरे होने के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म है जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 11 नवंबर 2022 को रिलीज़ की जाएगी।
कल 11 अक्टूबर को अमिताभ का जन्मदिन है और उससे एक दिन पहले यानि 10 अक्टूबर को मूवी में अमिताभ बच्चन के चरित्र का कैरेक्टर पोस्टर लांच किया गया।
ये भी पढ़े : चट्टानों की मजबूती से भी तगड़ी है इन तीन यारों की दोस्ती
‘ऊंचाई’ एक बेहद महत्वाकांक्षी फ़िल्म है जिसमें भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार एक साथ आए है। खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर मूवी ‘ऊंचाई’ के बारे में काफी बात की है।
फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज़ किये गये फ़िल्म के पहले पोस्टर में दोस्ती के जज़्बे को बड़े ही सुंदर तरीके से पेश किया था। इस पोस्टर की टैगलाइन है – दोस्ती उनकी जिंदगी की एकमात्र प्रेरणा थी। वहीं फिल्म की थीम दोस्ती पर होने के चलते वीरू (धर्मद्र) ने जय (अमिताभ) की फ़िल्म ‘ऊंचाई’ लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
ऊंचाई फ़िल्म के इस पोस्टर में सदी के सबसे बड़े महानायक की शख़्सियत के दो विपरीत पहलुओं की झलक देखी जा सकती है। पोस्टर में एक ओर अमिताभ बच्चन बेहद ग्लैमरस लुक में और दूसरी ओर बर्फ़ीले मौसम में, आंखों में उम्मीद की चमक लिये पहाड़ों के बीच महत्वाकांक्षी रूप में भी देेखे जा सकते है।
ये भी पढ़े : हिमालय में ट्रैकिंग करते दिखे अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी
यह फिल्म् ‘ऊंचाई’ राजश्री प्रोडक्शन द्वारा इंडस्ट्री में 75 साल पूरे होने के ख़ास अवसर पर रिलीज़ होगी। दिग्गज कलाकारों से सजी इस फ़िल्म को साल की सबसे बड़ी फ़िल्म कहा जा रहा है। दोस्ती के जज्बे को एक अलग अंदाज़ में दर्शाती फिल्म ‘ऊंचाई’ भारतीय सिनेमा के सबसे उम्दा कलाकारों से सजी है।
इस फ़िल्म में अहम भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरामी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा के साथ डैनी डेंग्जोप्पा और नफ़ीसा अली जैसे दिग्गज कलाकारों की भी अहम भूमिका होगी।
ये भी पढ़े : मूवी ‘ऊंचाई’ की रिलीज राजश्री प्रोडक्शन के डायमंड जुबली सेलिब्रेटेड ईयर में
इस फिल्म में दोस्तों के एक अविस्मरणीय सफ़र को बड़े ही संजीदा अंदाज़ में दर्शाया गया है। यह फ़िल्म 11 नवंबर यानी अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के ठीक एक महीने बाद रिलीज़ होगी।
गरम धरम ने उंचाई के लिए अमिताभ बच्चन को यूं दी शुभकामनाएं
अपने जीवन और करियर के उंचाई में एक दोस्त को एक दोस्त को एक नोट लिखने से ज्यादा रोमांचक क्षण और क्या हो सकता है! धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन के लिए उनकी अगली फिल्म-उंचाई के कैरेक्टर पोस्टर लॉन्च से कुछ क्षण पहले एक नोट लिखा जो अमिताभ के लिए यादगार पल बन गया।
ये भी पढ़े : फिल्म ‘ऊँचाई’ की कहानी दोस्ती की बारीकियों को छूकर गुज़रने का है सफर
यहां इस जोड़ी की दोस्ती का जश्न मनाया जा रहा है क्योंकि हम अमिताभ बच्चन के लिए धर्मेंद्र के सुनहरे शब्दों को दोहराते हैं। “अमित, लव यू। मुझे राजश्री प्रोडक्शंस से खबर मिली कि आप उनके साथ फिल्म कर रहे हैं। बढ़िया, सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता और सबसे अच्छा प्रोडक्शन हाउस एक साथ। आप सभी को शुभकामनाएं।”