होली 2026 पर बड़ा धमाका, पति पत्नी और वो दो में आयुष्मान का ट्रिपल रोमांस

0
17
@TSeries

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों और अंदाज से हमेशा ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है। आयुष्मान जल्द ही 2019 में आई ‘पति पत्नी और वो’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं।

खास बात तो यह है कि इस फिल्म में एक्टर दो नहीं बल्कि तीन एक्ट्रेस के साथ इश्क के पेंच लड़ाते दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, इस अपकमिंग मूवी को रिलीज डेट भी मिल चुकी है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

आयुष्मान खुराना को ‘पति पत्नी और वो दो’ में देखने के लिए फैंस की बेताबी बढ़ती नजर आ रही है। टी-सीरीज की पोस्ट के मुताबिक, ‘पति पत्नी और वो दो’ अगले साल होली पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं फिल्म में एक्टर सारा अली खान, वामिका गाबी और रकुल प्रीत सिंह के साथ मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

टी- सीरीज ने ‘पति पत्नी और वो दो’ का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, “आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गाबी, रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘पति पत्नी और वो दो’ होली 2026 पर रिलीज होगी।

आपके सामने परिचय दे रहे हैं प्रजापति पांडे की दुनिया का, जिसमें आयुष्मान खुराना, सारा अली खान और वामिका गाबी नजर आएंगी।” पोस्ट के मुताबिक, फिल्म बुधवार यानी 4 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

‘पति पत्नी और वो दो’ की रिलीज डेट को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाने वाली है।

इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा द्वारा किया जा रहा है। बता दें कि साल 2019 में आई मूवी ‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका अदा की थी। उनके साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे भी नजर आई थीं।

ये भी पढ़े : आयुष्मान खुराना पति पत्नी और वो दो में तीन अभिनेत्रियों संग करेंगे रोमांस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here