बिग क्रिकेट लीग के लिए लखनऊ में ट्रायल 22 से 23 अक्टूबर तक

0
202

लखनऊ। अगले साल फरवरी में होने वाली बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) टी-20 टूर्नामेंट के लिए लीग का पहला ट्रायल लखनऊ में 22 और 23 अक्टूबर को कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।

दिलीप वेंगसरकर, रूद्र प्रताप सिंह और कोर्ट्नी वॉल्श की देख-रेख में होगा आयोजन

इस लीग में एमेच्योर क्रिकेटर और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एक साथ खेलते दिखेंगे। लीग के लिए पूरे देश से एमेच्योर क्रिकेटर ट्रायल और सलेक्शन कैंप के माध्यम से चुने जाएंगे।

अगले साल 9 फ़रवरी से 25 फ़रवरी के मध्य होगा आयोजन

बीसीएल का आयोजन 9 फ़रवरी 2024 से लेकर 25 फ़रवरी 2024 तक होगा जिसमें आठ टीमें उतरेंगी। लीग की विजेता टीम को एक लाख डॉलर और उपविजेता टीम को 50 हज़ार डॉलर की राशि का पुरस्कार मिलेगा।

इस लीग के आयुक्त पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर होंगे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह लीग के अध्यक्ष और वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज़ कोर्ट्नी वॉल्श लीग के उपाध्यक्ष होंगे।

ये भी पढ़ें : सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : फाइनल में स्टेला मैरिस और सेठ एआर जयपुरिया की इंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here