एसकेडी हॉस्पिटल की वर्षगांठ, वृन्दावन में शुरू होगा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल

0
94

एसकेडी ग्रुप ने 15 वर्ष पूर्व एसकेडी हॉस्पिटल के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में पदार्पण किया था। गुरुवार 22 अगस्त को एसकेडी हॉस्पिटल के 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन एसकेडी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, चिकित्सीय निदेशक डॉ.आशीष सिंह एवं तृप्ति सिंह द्वारा पूजा व हवन का आयोजन किया गया।

पंद्रह वर्ष की समयावधि में एसकेडी हॉस्पिटल ने लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर अपना परचम लहराया है। एसकेडी हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ NABH द्वारा मान्यता प्राप्त है।

हॉस्पिटल में ज्वॉइण्ट रिप्लेसमेंट, आर्थोस्कोपी, कार्डियोलॉजी (पेसमेकर, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी), आब्सटेट्रिक्स एंड गाइनोकोलॉजी (आईवीएफ, लैप्रोस्कोपी), एनआईसीयू, आईसीयू, डॉयलिसिस, टीबी एवं चेस्ट, न्यूरोलॉजी एवं न्यूरो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, जनरल मेडिसिन एवं सर्जरी इत्यादि जैसी प्रमुख सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें : एसकेडी हॉस्पिटल वृंदावन योजना के लिए हुआ भूमि पूजन

वर्षगाँठ के अवसर पर डॉ.आशीष सिंह ने कहा कि यह हमारी पूरी चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल स्टॉफ की मेहनत का नतीजा है कि हॉस्पिटल ने इतने कम समय में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की है।

विश्वास, जवाबदेही एवं सुरक्षा के साथ हमारे रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल में निरंतर सुधार होता रहेगा। साथ ही डॉ.आशीष सिंह ने वृंदावन योजना, रायबरेली रोड पर शीघ्र ही नये अत्याधुनिक एसकेडी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here