लखनऊ: लखनऊ के अश्विनी मंधानी व प्रत्युष गुप्ता ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) लेवल-2 की कोचिंग परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इन दोनों ने हाल ही में तुषार सिन्हा के साथ (एनसीए) लेवल-1 का कोचिंग परीक्षा पास की थी और अब तीनो लेवल-1 कोच बन गए है.
इस उपलब्धि के साथ अब सभी प्रादेशिक स्तर पर नए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के पात्र हो गए है. रणजी क्रिकेटर अश्विनी मंधानी एक अम्पायर है तथा वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत है. वही प्रत्युष गुप्ता एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पीजीटी के पद पर कार्यरत होने के साथ काल्विन अकादमी में क्रिकेट प्रशिक्षक भी है.
ये भी पढ़ें : यार्कर क्लब 18वी बीबीडी बी डिवीज़न क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में
ये दोनों अब लेवल-2 एनसीए कोचिंग कार्स की परीक्षा देंगे. बताते चले कि एनसीए की प्रथम स्तर परीक्षा गत वर्ष 26 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य आनलाइन हुई थी.
इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी 2023 को बैंगलोर में हुई थी. इस परीक्षा को पास करने के साथ दोनों एनसीए लेवल-2 के पात्र हो गये है. अश्विनी मंधानी ने इस परीक्षा में उत्तम अंक लाकर पहला स्थान हासिल किया है जिस पर लखनऊ के खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताई.