पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बड़ा अपडेट

0
151
साभार : गूगल

पैन इंडिया स्टार प्रभास राजा साहब और फौजी की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक्टर के पास स्पिरिट, सालार 2, कल्कि 2 और प्रशांत वर्मा के साथ एक और प्रोजेक्ट भी है। इसी बीच फिल्म ‘स्पिरिट’ के निर्माता भूषण कुमार ने फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

साभार : गूगल

रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इसमें प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी है। हाल ही में निर्माता भूषण कुमार ने बताया कि स्पिरिट की शूटिंग अगले 2-3 महीनों में शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि एनिमल पार्क की शूटिंग ‘स्पिरिट’ की रिलीज के बाद ही शुरू होगी।

संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है और अब कास्टिंग पर काम कर रहे हैं। ‘स्पिरिट’ में प्रभास मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म ‘स्पिरिट’ का निर्माण टी-सीरीज और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले संदीप और प्रणय रेड्डी वांगा कर रहे हैं। फिल्म का संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर तैयार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : ‘स्पिरिट’ पर बड़ी अपडेट, अपने स्टंट्स खुद परफॉर्म करेंगे प्रभास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here