राजस्थान पैट्रियट्स की गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाफ बड़ी जीत 

0
128

जयपुर। राजस्थान पैट्रियट्स ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक बड़े औऱ रोचक मुकाबले में 40-37 के अंतर से जीत दर्ज की। प्रीमियर हैंडबॉल लीग में छठे मैचडे के दूसरे मैच में राजस्थान पैट्रियट्स का सामना गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश से हुआ।

प्रीमियर हैंडबॉल लीग 

गोल्डन ईगल्स ने मैच की तेज शुरुआत की। उसने खेल के शुरुआती मिनटों में पैट्रियट्स को भारी दबाव में डाल दिया। सुखवीर सिंह बराड़ और विकास ने शानदार खेल दिखाया और गोल्डन ईगल्स को शुरुआती बढ़त दिला दी।

पैट्रियट्स के गोल पोस्ट में हालांकि अतुल कुमार ने कई बेहतरीन बचाव किए और इसी की बदौलत यह टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। अतुल के परफार्मेंस ने राजस्थान की टीम का हौसला ऊपर उठा दिया। इसके बाद मोहित घनघस और रॉबिन सिंह ने गोल अंतर को कम करने के लिए अपने स्किल का प्रयोग करना शुरू किया।

मैच के 15वें मिनट तक स्कोर 9-9 हो गया। विकास और सुखवीर सिंह के अच्छा खेल रहे होने के बावजूद, राजस्थान एक इकाई के रूप में बेहतर खेलती नजर आई। इसके बाद पैट्रियट्स के मोहित घनघस ने गोल करने की जिम्मेदारी संभाली और हरदेव सिंह और साहिल मलिक उनका अच्छा साथ दिया।

पहला हाफ करीब था और इसकी समाप्ति तक स्कोर राजस्थान की टीम के पक्ष में 18-16 था। दूसरे हाफ में गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश की टीम ने वापसी की जिद ठानी और बढ़त हासिल करने के लिए पूरे संकल्प के साथ मैदान पर उतरी। राजस्थान की टीम ने हालांकि इस बीच अपने अटैक को तेज कर दिया।

उसने खुलकर स्कोर कर रहे मोहित घनघास, साहिल मलिक, रॉबिन सिंह और हरदेव सिंह की बदौलत अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया। जबकि दूसरी ओर, सुखबीर सिंह बराड़ और विकास लगातार स्कोर करने में सफल नहीं हो पा रहे थ।

इस तरह राजस्थान के शानदार अटैक ने दूसरे हाफ में उसे काफी दिला दी थी। खेल के 45वें मिनट तक स्कोर राजस्थान के पक्ष में 30-23 था। गोल्डन ईगल्स के गोल पोस्ट में ओमिद रजा भी पिछले मैच के अपने प्रदर्शन को दोहराने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

वह लगातार गोल बचाने में नाकाम थे और इसका सीधा फायदा राजस्थान की टीम को मिला। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश ने हालांकि साहिल राणा और ज्योतिराम भूषण शिंदे द्वारा कुछ अविश्वसनीय एक्रोबेटिक फिनिशिंग के कारण देर से ही सही लेकिन वापसी करते हुए दिखाई दे रहे थे।

ये भी पढ़ें : हाई स्कोरिंग मैच में महाराष्ट्र आयरनमेन ने दिल्ली पैंजर्स को हराया

मैच के अंतिम दो मिनट बचे थे और स्कोर 38-35 से राजस्थान के हक में था। इस मैच को अपने नाम करने के लिए इसके बाद दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। राजस्थान ने खेल के अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी और मैच 40-37 से अपने नाम कर लिया।

मैच में राजस्थान पैट्रियट्स के लिए मोहित घनघस ने सबसे अधिक 15 गोल किए, जबकि गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के लिए सुखबीर सिंह बराड़ ने 12 गोल किए। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश के खिलाफ पैट्रियट्स के अटैक की अगुवाई करने वाले मोहित घनघस को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

  • फाइनल स्कोर- गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश- 37, राजस्थान पैट्रियट्स- 40
  • मैच हाइलाइट्स लिंक (नोट: हाइलाइट्स मैच के 24 घंटे के भीतर अपलोड किए जाएंगे)

https://www.youtube.com/@PremierHandballLeague

आज के मैच (14 जून, 2023):-

  • महाराष्ट्र आयरनमेन बनाम गर्वित गुजरात (शाम 7 बजे से)
  • राजस्थान पैट्रियट्स बनाम तेलुगु टैलन्स (रात 8:30 बजे से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here