बिहार की भार्गवी बालिका अंडर-14 चैंपियन, टॉप सीड रायसा उलटफेर का शिकार

0
559

लखनऊ। शीर्ष वरीय यूपी की रायसा कमल आल इंडिया आइटा (अंडर-12 व अंडर-14) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 के फाइनल में उलटफेर का शिकार हो गई। इस वर्ग में बिहार की गैर वरीय भार्गवी शर्मा ने रायसा कमल को 6-2, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

आइटा (अंडर-12 व अंडर-14) बालक व बालिका चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट

भार्गवी ने आज फाइनल मुकाबले में शानदार कोर्ट कवरेज दिखाते हुए रायसा को मात देकर बड़ा उलटफेर किया। भार्गवी ने इसके साथ बालिका अंडर-12 के फाइनल में भी जगह बना ली। दूसरी ओर बालिका अंडर-14 युगल के फाइनल में यूपी की शरण्या श्रीवास्तव व आंध्र प्रदेश की जोशिता गोली ने खिताबी जीत दर्ज की।

एलपीजी टेनिस अकादमी पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बालिका अंडर-12 के सेमीफाइनल में बिहार की भार्गवी शर्मा ने यूपी  की शांभवी दक्ष को 6-1, 6-4 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में यूपी की शरण्या श्रीवास्तव ने दूसरी वरीय यूपी की आशी शमसेरी को 6-2, 6-1 से हराते हुए उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़े : यूपी की रायसा कमल बालिका अंडर-14 के फाइनल में, बिहार की भार्गवी से होगी टक्कर

बालिका अंडर-14 युगल के फाइनल में यूपी की शरण्या श्रीवास्तव व आंध्र प्रदेश की जोशिता गोली ने यूपी की वैष्णवी लोधी व संस्कृति गौतम को 7-6(3), 6-3 से हराकर खिताब जीता।

इसके साथ खेले गए बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में अंडर-14 आयु वर्ग में शीर्ष वरीय यूपी के फैज किदवई ने तीसरी वरीय यूपी के क्षितिज सिन्हा को 6-2, 5-7, 6-0 से, यूपी के सानिध्य द्विवेदी ने यूपी के वंशराज जलोटा  को 1-6, 6-1, 6-3 और अंडर-12 आयु वर्ग में शीर्ष वरीय यूपी के क्षितिज सिन्हा ने यूपी के अर्जुन शर्मा को 6-3, 6-0 से और तमिलनाडु के रिथिश अभिनव ने यूपी के रोहिन राज को 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here