बिजनौर : पावर बूस्टर सरवन नगर और मंगली टाइगर्स बिजनौर ने बिजनौर क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबलों में जीत से क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
पहले मैच में पावर बूस्टर्स ने सीबी लॉयन्स को 47 रन से हराया। इस मैच में पावर बूस्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 93 रन बनाये। टीम से अमित यादव ने 15 रन और करण ने 35 रन का योगदान किया। सीबी लॉयन्स से हसनैन अली ने 2 विकेट और तनवीर ने 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में सीबी लॉयन्स की टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई। पावर बूस्टर्स से अरुण यादव ने 3 विकेट जबकि कप्तान उमेश, फैजान व करण ने 2-2 विकेट लिए.करण 2 विकेट लेने के साथ 35 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने।
दिन के दूसरे मुकाबले में मंगली टाइगर्स बिजनौर ने ड्रैगन्स इलेवन आजाद नगर को 12 रन से हराया। मंगली टाइगर्स ने ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। योगेश 4 छक्के और 2 चौके से 45 रन बनाए शादाब खान 16 रन का योगदान दिया। ड्रैगन्स इलेवन आजाद नगर से मोनू और अवनीश को 2-2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें : पर्पल सीज, खान क्रिकेट क्लब न्यू गिरौरा, और 11 स्टार हरीश क्वार्टर फाइनल में
जवाब में ड्रैगन्स इलेवन आजाद नगर ने साहिल मंसूरी और राशिद की पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की लेकिन राशिद (52) के आउट होने के बाद टीम 86 रन पर ढेर हो गई। मंगली टाइगर्स से से राहुल ने हैट्रिक ले कर मैच का पासा पलट दिया और मैन ऑफ द मैच बने रहे।