मनाया गया जूडो के जन्मदाता डॉ.जिगारो कानो का जन्म दिन 

0
150

लखनऊ। लखनऊ, सहारनपुर, कानपुर, प्रयागराज, फैज़ाबाद एवं विभिन्न ज़िलों के क्लबों एवं स्टेडियम में शनिवार को जूडो के जन्मदाता प्रोफेसर डॉ.जिगारो कानो का जन्म दिन मनाया गया। डॉ.कानो का जन्म 28 अक्टूबर 1860 में मिकागे विलेज, कोबे ज़िले में हुआ और सन् 1938 में इनका स्वर्गवास हो गया।

डॉ.कानो ने सबसे पहले जूजुत्सू मार्शल आर्ट इजाद किया और फिर खेल के रूप में जूडो की शुरुआत की। इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज, लखनऊ में जूडोकाओं और ऑफीशियल्स द्वारा केक काट कर उनका जन्म दिन मनाया। यह जानकारी यूपी जूडो एसोसिएषन के महासचिव श्री मुनव्वर अंज़ार ने दीं।

ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया महिला जूडो लीग : लखनऊ को पहला, बाराबंकी को दूसरा स्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here