जन्मदिन की पार्टी से सगाई की अफवाह, जानें श्रीलीला की वायरल पिक्स का पूरा सच

1
112
Sreeleela (@sreeleela14)

पुष्पा 2 के किसिक गाने पर आइटम डांस करने वाली साउथ की प्रसिद्ध एक्ट्रेस श्रीलीला अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो जल्द ही बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म के साथ वापसी करने जा रही हैं।

इस नयी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। तो वहीं इन सबके बीच कार्तिक आर्यन के बारे में कहा जा रहा है कि वो श्रीलीला को डेट कर रहे हे। क्योंकि उनकी माँ ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन के लिए एक डॉक्टर बहू लाना चाहती हैं।

Sreeleela (@sreeleela14)

जिसके बाद ये अंदाजा लगने लगा की वो श्रीलीला की बात कर रही हैं। तो वहीं इन सबके बीच श्रीलीला के सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कार्तिक आर्यन के साथ जिस एक्ट्रेस का नाम जुड़ रहा है वो श्रीलीला हैं तो वहीं इन सबके बीच अब श्रीलीला की सगाई की तस्वीरों ने सबको शॉक्ड कर दिया है।

बता दे सोशल मीडिया पर श्रीलीला की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें ऐसा लग रहा है कि उनकी सगाई हो रही है। जिसके बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है। क्या श्रीलीला की सगाई हो गई है। यदि श्रीलीला की सगाई हुई है तो किसके साथ हुई है।

Sreeleela (@sreeleela14)

बता दे कि श्रीलीला की सगाई की वायरल हो रही तस्वीरें पूरी तरह से फेक हैं। श्रीलीला की टीम ने बताया कि अभिनेत्री ने अपने प्रियजनों के साथ अपना ‘स्टार जन्मदिन’ मनाया।

श्रीलीला आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन की नयी फिल्म में नजर आएंगी। तो वहीं कार्तिक आर्यन के साथ श्रीलीला के रिलेशनशिप की खबरों सहीं या गलत इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि दोनों ने अभी तक इस पर किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया है।

ये भी पढ़े : अल्लू अर्जुन ने ‘गद्दार तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स’ में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ के लिए हुए पुरस्कृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here