भाजपा ने परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास पर कलश में माटी एकत्रित की

0
138

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने “मेरी माटी मेरा देश “अभियान के अंतर्गत गोमती नगर की एल्डिको ग्रीन कॉलोनी में परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडे के आवास पर जाकर परिजनों से कलश में माटी एकत्रित की।

भूपेंद्र सिंह ने शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपीचंद पांडे ,भाई मनमोहन पांडे और अनुराधा पांडे से भेंट की और कारगिल युद्ध के दौरान भारत मां की रक्षा करते हुए देश के लिए शहीद हुए कैप्टन वह अन्य सैनिकों के बलिदान को पुनः स्मरण करते हुए नमन किया।

इसके उपरांत अमृत कलश यात्रा की अगुवाई करते हुए कॉलोनी के सतवीर सिंह राजू, जे०सूद के०के० खरबंदा और रवि अग्रवाल वह अन्य लोगों के घरों पर जाकर मिट्टी व अक्षत कलश में एकत्रित किए।

अमृत कलश यात्रा के दौरान प्रदेश महामंत्री संजय राय, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भूपेंद्र सिंह ने कलश यात्रा के उपरांत कॉलोनी पार्क में वृक्षारोपण भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा अमृत काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घरों से कलश में मिट्टी व अक्षत लेकर इस अभियान को कर रहे हैं यह अभियान 13 तारीख तक पूर्ण करना है।

कलश सभी ग्रामीण क्षेत्रों से, विकासखंडों से ,शहरी क्षेत्र ,नगर पालिका, नगर पंचायत से अलग-अलग स्वरूपों में एकत्र करके मुख्यालय में जमा होंगे उसके पश्चात दिल्ली स्थापित होंगे।देश की एकता के लिए अमृत काल में प्रधानमंत्री की सोच के आधार पर हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।

वृक्षारोपण का अभियान भी अमृत वाटिका के रूप में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण करके किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस अभियान को प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर पूरा कर रहे हैं।

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी सभी गठबंधन को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कई दलों के साथ लंबे समय तक सरकार का नेतृत्व किया।

ये भी पढ़ें : भाजपाइयों ने शहीदों को नमन कर घरों से माटी एकत्र की

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी देश की संस्कृति,परंपरा ,आस्था ,विरासत और इतिहास को साथ लेकर चलने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प और विचार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास है । देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को स्नेह व आशीर्वाद दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में जो भी वादे किए उनको प्रतिबद्धता के साथ पूरा कर रही है। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, रजनीश गुप्ता,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय, पार्षद रामकृष्ण यादव, राजेश सिंह गब्बर, ऋषि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here