बाह विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक दिशा-निर्देशों के अंतर्गत अटल संकुल बटेश्वर में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।
मां भारती एवं संस्थापक सदस्य सभी महापुरुषों के चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर प्रारंभ हुए कार्यक्रम में पार्टी की नीति, सिद्धांत और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। साथ ही, संगठन को बूथ स्तर तक और अधिक मजबूत करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाराज भदावर, रवि कांत गर्ग पूर्व मंत्री व राकेश सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष फिरोजाबाद,पूर्व मंत्री मा राजा अरिदमन सिंह भदावर पूर्व मंत्री जिला महामंत्री मानवेन्द्र राठौड़, सभी मण्डल अध्यक्ष व सैकड़ों समर्पित सक्रिय कार्यकर्तागणों की महनीय उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें : रानी पक्षालिका सिंह ने कहा – बीजेपी सरकार में बाह विधानसभा में हुआ बड़ा बदलाव