लखनऊ। डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को लखनऊ महानगर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाएगी।
बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई।
महानगर पदाधिकारी मंडल अध्यक्षों और सभी शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन भी किया गया जिसको प्रदेश महामंत्री संजय राय और वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी संबोधित किया।
वर्चुअल बैठक में आनंद द्विवेदी ने बताया कि 6 दिसंबर को बूथ स्तर तक पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबा साहब की विचारधारा को आगे ले जाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : नारायण सेवा संस्थान के नि:शुल्क शिविर में 690 दिव्यांगों का जीवन हुआ सार्थक
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि 6 दिसंबर को बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंडल स्तर पर भी बैठकें आयोजित की गई।
पार्टी के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ पदाधिकारी भी बूथ स्तर तक पहुंचेंगे और बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चिंतन-मनन करते हुए इसे आत्मसात करने का आह्वान करेंगे।