कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

0
76

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह की 21 अगस्त, तृतीय पुण्यतिथि को भारतीय जनता पार्टी द्वारा हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनायेगी।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर लखनऊ महानगर और जिले के पदाधिकारीयों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक को संबोधित किया।

कल्याण सिंह के पौत्र बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि बाबूजी एक सर्वमान्य नेता रहे हैं और उनकी पुण्यतिथि पर सभी समाज और वर्ग के लोग उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते हैं इसलिए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी,

कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन सहित बड़ी संख्या में लोग पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी ने बैठक समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें : ‘मऊ के महादेव’ मंदिर का शिवार्पण, ‘महादेव का मऊ’ हुआ…

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि भाजपा पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी रामचंद्र प्रधान,

अन्य जिलों से आए विधायक सीपी सिंह, देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र लोधी, देवेंद्र राजपूत, हरि ओम, पार्षद दल उपनेत सुशील तिवारी पम्मी, बोर्ड उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लखनऊ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here