लखनऊ महानगर के अन्तर्गत सभी विधानसभाओ में शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करके जन प्रचार किया जाएगा ये जानकारी लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बैठक में आए मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रभारी एवं विधानसभा संयोजकों के साथ साझा की।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि भारत सरकार रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के लखनऊ लोकसभा चुनाव में चौतरफा चुनावी तैयारी शुरुआत की जा चुकी है जिसमें गली, मोहल्ले, प्रमुख चौराहा, बाजार, प्रतिष्ठित संस्थान एवं शैक्षिक संस्थानों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चौपाल लगाकर नुक्कड़ सभाएं की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अभियान के अंतिम दिन 942 बूथों पर हुआ मोदी परिवार होली मिलन
प्रत्येक नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे इन नुक्कड़ सभाओं के जरिए पार्टी का लक्ष्य छोटे-छोटे समूहों को साधना उनके बीच मोदी, योगी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाई जाएगी।
राम मंदिर के निर्माण को संकल्प की सिद्धि के रूप में बताया जाएगा। नुक्कड़ सभाओं में पार्टी की ओर से लखनऊ महानगर के पदाधिकारी, विधायकगण, मेयर, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, विधानसभा संयोजक नुक्कड़ सभा द्वारा आयोजित की जाएगी ।